Maratha Kranti Morcha demands for Reservation in Government Jobs and various fields. As per the reports, Maratha Andolan declares Mumbai Band and for the following commutation is effected badly. Watch the above video and know the consequences .
मराठा क्रांति मोर्चा ने आरक्षण की मांग को लेकर मुंबई बंद का ऐलान किया है । आपको बता दें कि, मराठा मोर्चा के आंदोलनकारियों ने चक्का जाम कर शहर में यातायात को प्रभावित किया है । बता दें कि, मुंबई बंद होने की वजह से आंदोलनकारी सड़क पर उतर आए है और इससे दंगे भड़कने के भी आसार नजर आ रहे है ।